Delhi Weather Winter: राजधानी में बढ़ने लगी सर्दी, प्रदूषण फिर से 'गंभीर' स्तर पर | वनइंडिया हिंदी

2021-11-12 1,938

With a thick layer of smog covering the sky in the country's capital Delhi, winter has started increasing. For the first time this season, the minimum temperature has reached 12 degree Celsius. On Thursday, where the maximum temperature was 25.6 degrees Celsius, the minimum temperature reached 12.6 degrees Celsius. Which was three degrees below normal and minimum temperature was recorded one degree below normal.

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Winter) में आसमान में छाई स्मॉग की मोटी परत के साथ ही सर्दी बढ़ने लगी है. इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो सामान्य से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया।

#DelhiWeather #DelhiCold #DelhiPolution

Videos similaires